1. यामिनी कृष्णमूर्ति का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है?/ Yamini Krishnamurthy is associated with which classical dance form?

(A) कत्थक/Kathak

(B) भरतनाट्यम/Bharatanatyam

(C) ओड़िसी/Odissi

(D) कथकली/Kathakali

ANSWER – भरतनाट्यम/Bharatanatyam

2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये/ Consider the following statements

(1) आईएमडी की प्रभाव-आधारित हीट वेव चेतावनी में, खतरे को समझाने में आसानी के लिए 3 रंगों का उपयोग किया जाता है।/ In IMD’s Impact-Based Heat Wave Warning, 3 colors are used for ease of interpretation of danger.

(2) मैदानी क्षेत्रों में गर्मी की लहर तब होती है जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे होता है।/ A heat wave occurs in the plains when the temperature is below 40 °C.

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?/ Which of the above statement(s) is/are correct?

(A) केवल/only 1

(B) केवल/only 2

(C) 1 और/and 2 दोनों/Both

(D) न तो 1 और न ही 2

Answer – न तो 1 और न ही 2/neither 1 nor 2

3. हाल ही में खबरों में रहा ‘CAPSTONE’ उपग्रह किस अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा लांच किया गया उपग्रह है?/ Recently in news ‘CAPSTONE’ satellite is the satellite launched by which space agency?

(A) इसरो/ISRO

(B) नासा/NASA

(C) जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA)/Japan Aerospace Exploration Agency (JAXA)

(D) ROSCOSMOS (रूस की)/ROSCOSMOS (of Russia)

Answer – नासा/NASA

4. महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले का नाम बदलकर क्या रखा गया है?/ What has been renamed as Aurangabad district of Maharashtra?

(A) कमल नगर/ Kamal Nagar

(B) सोहन नगर/ Sohan Nagar

(C) संभाजी नगर/ Sambhaji Nagar

(D) जीजाबाई नगर/ Jijabai Nagar

Answer – संभाजी नगर/ Sambhaji Nagar

5. G7 के संबंध में के सन्दर्भ में निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?/Which of the following statement(s) is/are true with respect to G7?

1. 2022 में आयोजित 48वें G7 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता जर्मनी द्वारा की गई।/ The 48th G7 summit held in 2022 was chaired by Germany.

2. UK और कनाडा G7 के सदस्य हैं, लेकिन EU, G7 का एकमात्र गैर-गणना सदस्य है।/ The UK and Canada are members of the G7, but the EU is the only non-counting member of the G7.

(A) केवल/only 1

(B)  केवल/only 2

(C) 1 और/and 2 दोनों/Both

(D)  इनमें से कोई नहीं/ none of these

Answer – 1 और/and 2 दोनों/Both

6. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः/ Consider the following statements:

1. भारत में सिंचाई का प्राथमिक स्रोत कुएं और नलकूप हैं।/ The primary source of irrigation in India is wells and tube wells.

2. नहर सिंचाई का 60% से अधिक भारत के प्रायद्वीपीय क्षेत्र में पाया जाता है।/ More than 60% of canal irrigation is found in the peninsular region of India.

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?/ which of the above statements is/are correct?

(A) केवल/only 1

(B)  केवल/only 2

(C) 1 और/and 2 दोनों/Both

(D)  न तो 1 और न ही 2/neither 1 nor 2

Answer – केवल/only 1

7. हाल में सुर्खियों में रहे ऑपरेशन “नार्कोस” का संबंध निम्नलिखित में से किस संगठन से है?/ Operation “Narcos”, which was in news recently, is associated with which of the following organizations?

(A) इंटेलीजेंस ब्यूरो/Intelligence Bureau

(B) सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो/ Central Investigation Bureau

(C) इंटरपोल/Interpol

(D) रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स/ Railway Protection Force

Answer – रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स/ Railway Protection Force

8. भारत की नौसेना ने हाल ही में हिंद महासागर के किस देश के स्वतंत्रता समारोह में भाग लिया?/ Indian Navy recently participated in the independence celebrations of which country in the Indian Ocean?

(A) मॉरीशस/ Mauritius

(B)  मेडागास्कर/ Madagascar

(C) रीयूनियन द्वीप/ Reunion Island

(D) सेशेल्स/ Seychelles

Answer – सेशेल्स/ Seychelles

9. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः/Consider the following statements:

1. भारत में सिंचाई का प्राथमिक स्रोत कुएं और नलकूप हैं।/ The primary source of irrigation in India is wells and tube wells.

2. नहर सिंचाई का 60% से अधिक भारत के प्रायद्वीपीय क्षेत्र में पाया जाता है।/ More than 60% of canal irrigation is found in the peninsular region of India.

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?/ Which of the above statements is/are correct?

(A) केवल/only 1

(B)  केवल/only 2

(C) 1 और/and 2 दोनों/Both

(D) न तो 1 और न ही 2/ neither 1 nor 2

Answer – केवल/only 1

10. महुली मंदिरों जो अभी चर्चा में हैं , के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।/ With reference to the Mahuli temples which are in discussion now, consider the following statements.

1.सतारा के पास स्थित 11वीं और 12वीं सदी से संबंधित पांच मंदिरों के इस प्रसिद्ध समूह को दक्षिण काशी के नाम से जाना जाता है।/This famous group of five temples belonging to 11th and 12th century located near Satara is known as Dakshin Kashi.

2. महुली मंदिर वास्तुकला की हेमाडपंथी शैली में निर्मित हैं।/Mahuli temples are built in Hemadpanthi style of architecture.

उपरोक्त में से कौन से कथन सत्य है/हैं?/Which of the above statement(s) is/are true?

(A) केवल/only 1

(B)  केवल/only 2

(C) 1 और/and 2 दोनों/Both

(D) न तो 1 न ही 2/ Neither 1 nor 2

Answer – 1 और/and 2 दोनों/Both

 

Leave a Comment