1. हिन्दू महासभा का आयोजन सबसे पहले 1914 में पहली बार किस स्थान पर किया गया था?/Where was the Hindu Mahasabha first organized in 1914 for the first time?

A. हरिद्वार/Haridwar

B. इलाहबाद/Allahabad

C. वाराणसी/Varanasi

D. उपरोक्त में से कोई नहीं/none of the above

Answer:- हरिद्वार/Haridwar

Notes: हिन्दू महासभा की स्थापना 1915 में मदन मोहन मालवीय ने की थी, यह संगठन आर्य समाज व अन्य संगठनों के साथ कार्य करता था। यह 1925 में गठित किये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा हुआ था, पहला हिन्दू महासभा सम्मेलन 1915 में हरिद्वार में हुआ था।/Hindu Mahasabha was founded in 1915 by Madan Mohan Malviya, this organization used to work with Arya Samaj and other organizations. It was associated with the Rashtriya Swayamsevak Sangh formed in 1925, the first Hindu Mahasabha conference was held in Haridwar in 1915.

2. भारतीय संविधान के विषय में 13 दिसम्बर 1946 किसलिए जाना जाता है?/13 December 1946 is known about the Indian Constitution?

A. कैबिनेट मिशन योजना/Cabinet Mission Plan

B. संविधान सभा की स्थापना/Establishment of Constituent Assembly

C. संविधान सभा की पहली बैठक/First meeting of the Constituent Assembly

D. उद्देश्य संकल्प लाया जाना/object resolution to be brought

Answer:- उद्देश्य संकल्प लाया जाना/object resolution to be brought

Notes: उद्देश्य संकल्प 13 दिसम्बर 1946 को पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा लाया गया और 22 जनवरी 1947 को अपनाया गया।/Objectives Resolution was brought by Pandit Jawaharlal Nehru on 13 December 1946 and adopted on 22 January 1947.

3. निम्न में कौनसा एक ठोस स्नेहक है?Which of the following is a solid lubricant?

A. इंडियम/Indium

B. जर्मेनियम/Germanium

C. गंधक/Sulfur

D. ग्रेफाइट/graphite

Answer:- ग्रेफाइट/graphite

4. घटते हुए क्रम में मानव शरीर में विद्यमान प्रमुख तत्व है?/What is the main element present in the human body in decreasing order?

A. कैल्सियम, लौह, सोडियम, फॉस्फोरस/Calcium, Iron, Sodium, Phosphorous

B. कैल्सियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम, गंधक/Calcium, Phosphorous, Potassium, Sulfur

C. कैल्सियम, फॉस्फोरस, गंधक, पोटैशियम, सोडियम/Calcium, phosphorous, sulphur, potassium, sodium

D. कैल्सियम, फॉस्फोरस, , लौह/Calcium, Phosphorous, Potassium, Iron

Answer:- कैल्सियम, फॉस्फोरस, गंधक, पोटैशियम, सोडियम/calcium, phosphorous, sulphur, potassium, sodium

5. दुनिया की सबसे बड़ी आर्द्रभूमि है:-/The world’s largest wetland is:

A. कैमरगे (फ्रांस)/Camargue (France)

B. ओकावंगो (बोत्सवाना)/Okavango (Botswana)

C. एवरग्लेड्स (यू एस ए)/Everglades (USA)

D. पैंटानल (दक्षिण अमेरिका)/Pantanal (South America)

Answer:- पैंटानल (दक्षिण अमेरिका)/Pantanal (South America)

Notes: पैंटानल दुनिया का सबसे बड़ा आर्द्रभूमि / दलदली भूमि वाला क्षेत्र है। यह मुख्यत: ब्राज़ील में स्थित है लेकिन इसके कुछ हिस्से ब्राज़ील की सीमा पार बोलीविया और पराग्वे तक भी फैले हुए हैं। यह अनुमानत: 140,000 और 195,000 वर्ग किलोमीटर (54,000 और 75,000 वर्ग मील) के क्षेत्रफल में फैला हुआ विशालकाय क्षेत्र है।/The Pantanal is the largest wetland/swampy area in the world. It is mainly located in Brazil, but some parts of it also extend across the border of Brazil to Bolivia and Paraguay. It is a vast area, estimated to be between 140,000 and 195,000 square kilometers (54,000 and 75,000 sq mi).

6. ‘सैंडी स्टॉर्म’ किस क्रिकेटर की आत्मकथा है?/

A. दिलीप वेंगसरकर/Dilip Vengsarkar

B. मोहिंदर अमरनाथ/Mohinder Amarnath

C. संदीप पाटिल/Sandeep Patil

D. रॉजर बिन्नी/ Roger Binny

Answer:- संदीप पाटिल/Sandeep Patil

Notes: संदीप पाटिल भारत के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष हैं जिनकी आत्मकथा का नाम सैंडी स्टॉर्म है।/Sandeep Patil is a former Indian cricketer and former BCCI President whose autobiography is named as Sandy Storm.

7. विश्व गौरैया दिवस कब मनाया जाता है?/When is World Sparrow Day celebrated?

A. 18 मार्च/March

B. 19 मार्च/March

C. 20 मार्च/March

D. 22 मार्च/March

Answer:- 20 मार्च/March

Notes:- विश्व गौरेया दिवस 20 मार्च को मनाया जाता है।गौरैया की घटती संख्या को लेकर यह दिवस मनाए जाने लगया और साल 2010 में पहली बार गौरैया दिवस मनाया गया था।रिपोर्ट्स के अनुसार गौरैया की संख्या में करीब 60 फीसदी तक कमी आ गई है। इस दिवस का उद्देश्य गौरैया का चिड़िया का संरक्षण करना है।/World Sparrow Day is celebrated on March 20. This day was celebrated due to the decreasing number of sparrows and Sparrow Day was celebrated for the first time in the year 2010. According to reports, the number of sparrows has decreased by about 60 percent. Is. The purpose of this day is to protect the sparrow bird.

8. निम्नलिखित में से किसे भारतीय पावर क्षेत्र की रीढ़ कहा जाता है?

A. पॉवरग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया/Powergrid Corporation Of India

B. पावर फाइनेंस कारपोरेशन/Power Finance Corporation

C. दामोदर वैली कारपोरेशन/Damodar Valley Corporation

D. सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड/Sutlej Jal Vidyut Nigam Limited

Answer:- पावर फाइनेंस कारपोरेशन/Power Finance Corporation

Notes: पावर फाइनेंस कारपोरेशन को भारतीय पावर क्षेत्र की रीढ़ कहा जाता है, इसकी स्थापना 1986 में हुई। इनका मुख्यालय नई दिल्ली में है।/Power Finance Corporation is said to be the backbone of the Indian power sector, established in 1986. Their headquarter is in New Delhi.

9. नेपोलियन के पतन के लिए प्रसिद्ध वाटरलू का मैदान किस देश में है?/In which country is the Plain of Waterloo, famous for the fall of Napoleon?

A. जर्मनी/Germany

B. इटली/Italy

C. फ़्रांस/France

D. बेल्जियम/Belgium

Answer:- बेल्जियम/Belgium

Notes: नेपोलियन के पतन के लिए प्रसिद्ध वाटरलू का मैदान बेल्जियम में है|/The famous Waterloo plain for the fall of Napoleon is in Belgium.

10. मध्य एशिया में किस पर्वत श्रृंखला पर रूस, चीन, मंगोलिया और कजाखस्तान इकठ्ठा होते हैं?/Russia, China, Mongolia and Kazakhstan converge on which mountain range in Central Asia?

A. अल्ताई पर्वत/Altai Mountains

B. सायन पर्वत/Mount Sion

C. यूराल पर्वत/Ural Mountains

D. बैकाल पर्वत/Mount Baikal

Answer:- अल्ताई पर्वत/Altai Mountains

Notes: अल्ताई पर्वत श्रेणी में रूस, चीन, मंगोलिया और कजाखस्तान की सीमा मिलती है। इस पर्वत श्रेणी की लम्बाई लगभग 1,200 मील है।/The Altai mountain range meets the borders of Russia, China, Mongolia and Kazakhstan. The length of this mountain range is about 1,200 miles.

Leave a Comment