बल और गति सम्बन्धित MCq

1. यदि किसी वस्तु का वेग दुगना कर दिया जाए तो ?

(a) संवेग दुगना हो जाता है
(b) गतिज ऊर्जा चार गुनी हो जाती है
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

2. जब किसी वस्तु की गति त्वरित होती है, तो

(a) उसकी चाल में सदैव वृद्धि होती है
(b) उसके वेग में सदैव वृद्धि होती है
(c) वह सदैव पृथ्वी की ओर गिरती है।
(d) उस पर सदैव कोई बल कार्य करता

3.भौतिक राशि ‘संवेग’ को सबसे पहले किस वैज्ञानिक ने प्रस्तुत किया ?

(a) गैलिलियो
(b) न्यूटन
(c) पास्कल
(d) आर्कीमिडिज

4. ‘किसी वस्तु के संवेग में परिवर्तन की दर उसपर लगने वाले असंतुलित बल की दिशा में बल के समानुपाती होती है’ यह न्यूटन के गति का कौन सा नियम है ?

(a) गति का पहला नियम
(b) गति का दूसरा नियम
(c) गति का तीसरा नियम
(d) इनमे से कोई नही

5. बॉल को कैच करते समय निम्न में से किसको कम करने के लिए खिलाड़ी अपना हाथ पीछे की ओर खींच लेता है

(a) बल
(b) संवेग
(c) आवेग
(d) कैच करने का समय

6. घर्षण हमारे लिए है –

(a) लाभदायक
(b) हानिकारक
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

7. द्रव्यमान एवं भार में अंतर होता है

(a) परिमाण का
(b) गुरुत्वीय त्वरण का
(c) घर्षण का
(d) जड़त्व का

8. निम्न में से संवेग का सही सूत्र है –

(a) p= mv
(b) m = pv
(c) V= pm
(d) p=mv2

9. निम्नलिखित में से कौन संवेग के सबंध में असत्य हैं ?

(a) यह द्रव्यमान और वेग का गुणनफल है।
(b) यह एक अदिश राशि है
(c) इसका SI मात्रक किलोग्राम-मीटर/सेकंड है।
(d) इनमे से सभी

10. निम्नलिखित में किसका कोई मात्रक और कोई विमा नही होता हैं?

(a) आवेग
(b) संवेग
(c) जड़त्व
(d) बलआघूर्ण

28/12/2021 Quiz Ans.

1.तापमान बढ़ने पर घट जाता है

2. नाभिकीय बल़

3. नर्म लोहा

4. द्रव्य का ऊर्जा में परिवर्तन

5. ग्रेफाइट

6. उसकी बड़ी बड़ी आँखों के गोले आगे की तरफ निकले होते है जो उसको द्विनेत्री दृष्टि प्रदान करते हैं

7. बढ़ता है

8. इसका तरंगद्धैर्य सबसे लम्बा होता है

9. वे पराश्रव्य ध्वनि तरंगे उत्पन्न करते है

10. वैसी ही रहती है

Leave a Comment