1. सात टापुओ का शहर किसे कहा जाता है ?
-
(A) मुंबई
-
(B) कोलकाता
-
(C) कोची
-
(D) वास्को डी गामा
सही उत्तर > (A) मुंबई ✔️
2. भारत में पहला कृषि विज्ञान केंद्र कहां स्थापित हुआ था ?
-
(A) चंडीगढ़
-
(B) पुदुचेरी
-
(C) लक्ष्यदीप
-
(D) नई दिल्ली
सही उत्तर > (B) पुदुचेरी ✔️
3. सर्वाधिक अम्लीय वर्षा किस देश में होती है ?
-
(A) ब्राजील
-
(B) भारत
-
(C) नार्वे
-
(D) पाकिस्तान
सही उत्तर > (C) नार्वे ✔️
4. यूरिया का रासायनिक नाम क्या है ?
-
(A) एनिलीन
-
(B) कार्बामाइड
-
(C) क्लोरो-इथेन
-
(D) इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर > (B) कार्बामाइड ✔️
5. यूरेनियम भंडार के लिए प्रसिद्ध स्थान “भीमा बेसिन” किस राज्य में स्थित है?
-
(A) आंध्र प्रदेश
-
(B) कर्नाटक
-
(C) तमिलनाडु
-
(D) झारखण्ड
सही उत्तर > (B) कर्नाटक ✔️
6. लूनी नदी पर स्थित जावाई बाँध किस राज्य में स्थित है?
-
(A) गुजरात
-
(B) राजस्थान
-
(C) महाराष्ट्र
-
(D) उत्तर प्रदेश
सही उत्तर > (B) राजस्थान ✔️
7. करगम किस प्रदेश का लोकनृत्य है?
-
(A) केरल
-
(B) तमिलनाडु
-
(C) कर्नाटक
-
(D) आंध्र प्रदेश
सही उत्तर > (B) तमिलनाडु ✔️
8. भारत मे सबसे पहले विद्युतीकरण निम्न मे से किस शहर मे हुआ था ?
-
(A) बेंगलुरु
-
(B) मुंबई
-
(C) कोलकाता
-
(D) शिमला
सही उत्तर > (C) कोलकाता ✔️
9. भारतीय जागृति का जनक किसे कहा जाता है ?
-
(A) दयानंद सरस्वती
-
(B) दादाभाई नौरोजी
-
(C) स्वामी विवेकानंद
-
(D) राजा राममोहन राय
सही उत्तर > (D) राजा राममोहन राय ✔️
10. भारत की किस चट्टान श्रृंखला को “खनिजों का भंडार” कहा जाता है?
-
(A) अर्किएअन चट्टान श्रृंखला
-
(B) धारवाड़ श्रृंखला
-
(C) कुदप्पा श्रृंखला
-
(D) विन्ध्य श्रृखला
सही उत्तर > (B) धारवाड़ श्रृंखला ✔️
11. जम्मू-कश्मीर में उरी बाँध किस नदी पर स्थित है?
-
(A) व्यास नदी
-
(B) चिनाब नदी
-
(C) रावी नदी
-
(D) झेलम नदी
सही उत्तर > (D) झेलम नदी ✔️
12. कावेरी नदी का उद्गम कहाँ से होता है?
-
(A) अमरकंटक के पठार
-
(B) महाबलेश्वर
-
(C) ब्रह्मगिरि पहाड़ियों
-
(D) त्रिंबक पहाड़ियों
सही उत्तर > (C) ब्रह्मगिरि पहाड़ियों ✔️
13. हैली धूमकेतु (Halley’s comet) कितने वर्ष बाद दिखाई देती है?
-
(A) 46 वर्ष
-
(B) 31 वर्ष
-
(C) 86 वर्ष
-
(D) 76 वर्ष
सही उत्तर > (D) 76 वर्ष ✔️
14. निम्नलिखित में से किस शहर से होकर नेत्रावती नदी बहती है?
-
(A) शिवमोगा
-
(B) मंगलुरू
-
(C) कारवार
-
(D) बेंगलुरु
सही उत्तर > (B) मंगलुरू ✔️
15. निम्नलिखित में कौन सा स्थान जैन धर्म से संबंधित है?
-
(A) श्रवलबेलगोला
-
(B) पालीताना
-
(C) खंडगिरि
-
(D) रत्नगिरि
सही उत्तर > (D) रत्नगिरि ✔️
16. दामोदर नदी का उदय निम्नलिखित में से किस स्थान से होता है?
-
(A) वृहत हिमालय
-
(B) कुमाऊ हिमालय
-
(C) सह्याद्री पहाड़ियां
-
(D) छोटा नागपुर
सही उत्तर > (D) छोटा नागपुर ✔️
17. निम्रलिखित में से किस नदी का उद्गम स्थान महाबलेश्वर में है?
-
(A) कावेरी
-
(B) कृष्णा
-
(C) ताप्ती
-
(D) नर्मदा
सही उत्तर > (B) कृष्णा ✔️
18. इनमें से कौन सी नदी दक्षिण भारत की गंगा भी कही जाती है ?
-
(A) कावेरी
-
(B) तुंगभद्र
-
(C) गोदावरी
-
(D) कृष्णा
सही उत्तर > (C) गोदावरी ✔️
19. भारत के “पहले राष्ट्रपति” का क्या नाम है ?
-
(A) अब्दुल कलाम
-
(B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद
-
(C) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
-
(D) बसप्पा दनप्पा जट्टी
सही उत्तर > (B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद ✔️
20. वायुमण्डलीय दाब मापने का पैमाना है-
-
(A) बैरोमीटर
-
(B) मिलीमीटर
-
(C) वोल्टमीटर
-
(D) डेकामीटर
सही उत्तर > (A) बैरोमीटर ✔️
21. गुरुत्वाकर्षण’ की खोज किसने की थी?
-
(A) न्यूटन
-
(B) डौलफिंन
-
(C) लार्ड कर्नल
-
(D) लार्ड क्रेंज
सही उत्तर > (A) न्यूटन ✔️
22. मसालों का बगीचा किस राज्य को कहा जाता है ?
-
(A) तमिलनाडु
-
(B) केरल
-
(C) गुजरात
-
(D) कर्नाटक
सही उत्तर > (B) केरल ✔️
23. बिहार बंगाल से अलग कब हुआ था ?
-
(A) 1910
-
(B) 1912
-
(C) 1915
-
(D) 1918
सही उत्तर > (B) 1912 ✔️
24. चंद्रमा पर किसी वस्तु का भार पृथ्वी पर उसके भार के के बराबर है।
-
(A) आठवें भाग
-
(B) छठे भाग
-
(C) दसवें भाग
-
(D) चौथे भाग
सही उत्तर > (B) छठे भाग ✔️
25. हीराकुंड जलविद्युत् परियोजना किस नदी पर स्थित है?
-
(A) चम्बल
-
(B) गंडक
-
(C) महानदी
-
(D) सोनभद्र
सही उत्तर > (C) महानदी ✔️
26. भारत में निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में एक पहाड़ पर एक विशेष धर्म के 838 मंदिर स्थित हैं?
-
(A) राजस्थान
-
(B) गुजरात
-
(C) मध्य प्रदेश
-
(D) कर्नाटक
सही उत्तर > (B) गुजरात ✔️
27. भारत की सबसे बड़ी सुरंग “जवाहर सुरंग” इनमें से कौन से राज्य में उपस्थित है ?
-
(A) राज्यस्थान
-
(B) पश्चिम बंगाल
-
(C) जम्मू और कश्मीर
-
(D) हिमाचल प्रदेश
सही उत्तर > (C) जम्मू और कश्मीर ✔️
28. अमीबा में कुल कितने शैल (कोशिका) होते है?
-
(A) एक
-
(B) दो
-
(C) तीन
-
(D) चार
सही उत्तर > (A) एक ✔️
29. भारतीय मानक समय आधारित है।
-
(A) 82° 30′ पूर्व देशान्तर पर
-
(B) 82° 30′ पश्चिम देशांतर पर
-
(C) 82° 30′ उत्तर देशान्तर पर
-
(D) 82° 30′ पूर्व अक्षांश पर
सही उत्तर > (A) 82° 30′ पूर्व देशान्तर पर ✔️
30. फिरोजशाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम कहाँ पर है ?
-
(A) कोलकाता
-
(B) नई दिल्ली
-
(C) मुम्बई
-
(D) चेन्नई
Recent Comments