【1】 एक पाइप किसी हौज को 12 घण्टे में भर सकता है तथा एक अन्य पाइप पूरे भरे हौज को 18 घण्टे में खाली कर सकता है। यदि दोनों पाइप को एक साथ खोल दिए जाएं, तो हौज को पूरा भरने में कितना समय लगेगा ?

A30 घण्टे

B 36 घण्टे

C 40 घण्टे

D 44 घण्टे

Answer – 【B】 36 घण्टे

【2】 150 मीटर लम्बी रेलगाड़ी विपरीत दिशा से आती हुई एक दूसरी 100 मीटर लम्बी रेलगाड़ी को 10 सेकण्ड में पार करती है। यदि पहली रेलगाडी की रफ्तार 30 किमी/घण्टा हो, तो दूसरी रेलगाड़ी की रफ्तार होगी

A 36 किमी/घण्टा

B 54 किमी/घण्टा

C 60 किमी/घण्टा

D 62 किमी/घण्टा

Answer -【C】 60 किमी/घण्टा

【3】 एक नाव धारा के अनदिश कोई दरी 8 घण्टे में तय करती है तथा धारा के विपरीत 10 घण्टे में वापस लौटती है । यदि धारा की गति 1 किमी/घण्टा हो, तो नाव द्वारा तय की गई यात्रा की एक ओर की दूरी (किमी में) है

A 60

B 70

C 80

D 90

Answer – 【C】 80

【4】 एक नदी जो 3 मीटर गहरी और 40 मीटर चौड़ी है । 2 किमी प्रति घण्टे की गति से बह रही है । तदनुसार उसका पानी सागर में एक मिनट में कितने लीटर गिरेगा ?

A 400000

B 4000000

C40000

D 4000

Answer – 【B】 4000000

【5】 किसी विद्यालय में लड़कों तथा लड़कियों की संख्या में 5 : 3 का अनुपात था । 5 :7 के अनुपात में कुछ नए लड़कें तथा लड़कियाँ विद्यालय में भर्ती किए गए । इससे विद्यालय में विद्यार्थियों की कुल संख्या 1200 हो गयी तथा लड़कों तथा लड़कियों की संख्याओं का अनुपात 7:5 में परिवर्तित हो गया । नई भर्ती से पहले विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या थी

A 700

B 720

C 900

D 960

Answer – 【D】 960

【6】 किसी परीक्षा में 80% उम्मीदवार अंग्रेजी में तथा 85% गणित में उत्तीर्ण हुए, जबकि 75% अंग्रेजी तथा गणित दोनों विषयों में उत्तीर्ण हुए । यदि 45 उम्मीदवार इन दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण हुए हों, तो कुल विद्यार्थियों की संख्या थी –

A 225

B 450

C 400

D 350

Answer – 【B】 450

【10】 10%, 20% तथा 30% के क्रमवार बट्टे किस एक मात्र बट्टे के समतुल्य है ?

A 60%

B 49.6%

C 40.5%

D36%

Answer -【B】 49.6%

【11】290 और 660 का महत्तम समापवर्तक 10 है। उनका लघुत्तम समापवर्तक कितना है ?

A 19140

B 38280

C 9570

D 191400

Answer – 【A】 19140

【12】अमित किसी काम का 1 / 2 में भाग 7 दिनों में करता है, जबकि आलम इसी काम का 1 / 2 भाग 9 दिनों में करता है। दोनों मिलकर इस काम को कितने दिनों में पूरा करेंगे ?

A63 / 8 दिन

B 12 दिन

C 5.2 दिन

D 8 दिन

Answer – 【A】63/8 दिन

【13】 श्री X और श्री Y ने क्रमशः र 35000 और 50000 के निवेश के साथ एक व्यापार शुरू किया है। X सक्रिय साझेदार होने के नाते प्रतिमाह  500 प्राप्त करता है। तथा वर्ष के अन्त में हुए कुल लाभ को आपस में बराबर बांट लेते है X तथा Y द्वारा अर्जित कुल लाभ ज्ञात करें।

A 30000

B 32000

C 50000

D 34000

Answer – 【D】 34000

14. एक व्यापारी अपने माल का बिक्री मूल्य, क्रय मूल्य से 50% पर अंकित करता है । वह अपने माल को अंकित मूल्य से 20% पर बेचता है। उसका लाभ प्रतिशत है।

【A】 22 %
【B】 25 %
【C】 20 %
【D】 15%

Answer -【C】 20 %

15. एक ठेकेदार एक सड़क 40 दिनों में बनाने का ठेका लेता है और आदमी काम पर लगाता है। 24 दिनों के बाद उसे पता चलता है केवल एक-तिहाई सड़क बनी है। तब ठेकेदार कितने और आदमी का पर लगाए कि सड़क नियत अवधि से 4 दिन पहले ही बन जाए।

【A】 100
【B】 60
【C】 75
【D】 इनमें से कोई नहीं

Answer -【C】 75