नववर्ष के आगमन पर आज दिनांक 01 जनवरी 2023 को 22 वर्षों से लगातार प्रतियोगी परिक्षाओं में सफल रूप से शत् प्रतिशत परिणाम दे रही DAS ICS INSTITUTE निदेशक बादल चोपड़ा (अध्यक्ष उ. प्र. कोचिंग संघ) के निर्देशन में नव वर्ष का आगाज कुछ अलग अंदाज मे हुआ। रंगारंग कार्यक्रम के साथ विगत कुछ वर्षों में चयनित छात्र/छात्राएं रश्मि टास्क फोर्स एक्साइज, प्रियंका चौरसिया लेखपाल, कुलदीप तिवारी हेड कांस्टेबल, उपासना सहायक अध्यापिका. सहित अन्य 35 से 40 विभिन्न विभागों में सेवा प्रदान कर रहे संस्था के पूर्व छात्र/छात्राओँ को सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप माननीय शंकर लाल लोधी जी (प्रदेश मंत्री बीजेपी) जिला प्रभारी ,लखीमपुर खीरी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन व भारत माँ की पुष्य व माल्यार्पण के साथ हुआ। गायक शकील रिमान ने गीत गाकर समां बांधा वही दूसरी ओर संस्था के छात्र छात्राओं ने रीमिकस गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया। जिसमें दिव्या, प्रिया मिश्रा, स्वाती, प्रगति , अंकित मौर्या, पंकज, मोहित, अविरल, आदर्श ने भाग थे।
Recent Comments