Q. नर्मदा नदी ( गुजरात ) पर निम्नलिखित में से कोन सा बांध है

सरदार सरोवर बांध

Q. बेतवा नदी ( उत्तर प्रदेश )पर निम्नलिखित में से कोन सा बांध है

रानी लक्ष्मीबाई बांध

Q. रावी नदी ( पंजाब )पर निम्नलिखित में से कोन सा बांध है

रणजीत सागर बांध (थीन बांध)

Q. कोयना नदी ( महाराष्ट्र ) पर निम्नलिखित में से कोन सा बांध है

कोयना बांध

Q. महानदी ( उडीसा ) पर निम्नलिखित में से कोन सा बांध है

हीराकुंड बांध

Q. गंगा नदी  ( पश्चिम बंगाल ) पर निम्नलिखित में से कोन सा बांध है

फरक्का बांध

Q. चिनाब नदी  ( कश्मीर ) पर निम्नलिखित में से कोन सा बांध है

बगलिहार बांध

Q. चिनाब नदी ( कश्मीर ) पर निम्नलिखित में से कोन सा बांध है

सलाल बांध

Q. भागीरथी नदी ( उत्तराखंड ) पर निम्नलिखित में से कोन सा बांध है

टिहरी बांध

Q. रामगंगा नदी ( उत्तराखंड ) पर निम्नलिखित में से कोन सा बांध है

रामगंगा बांध

Q. यमुना नदी  ( उत्तराखंड ) पर निम्नलिखित में से कोन सा बांध है

लखवार बांध

Q. कृष्णा नदी ( कर्नाटक ) पर निम्नलिखित में से कोन सा बांध है

अलमाटी बांध

Q. काली नदी ( कर्नाटक ) पर निम्नलिखित में से कोन सा बांध है

सुपा बांध

Q. तुंगभद्रा नदी ( कर्नाटक ) पर निम्नलिखित में से कोन सा बांध है

तुंगभद्रा बांध

Q. कृष्णा नदी ( आंध्रप्रदेश ) पर निम्नलिखित में से कोन सा बांध है

नागार्जुन बांध

Q. कृष्णा नदी ( आंध्रप्रदेश ) पर निम्नलिखित में से कोन सा बांध है

श्रीसैलम बांध

Q. कावेरी नदी ( तमिलनाडु ) पर निम्नलिखित में से कोन सा बांध है

मेटूर बांध

Q. अमरावती नदी ( तमिलनाडु ) पर निम्नलिखित में से कोन सा बांध है

अमरावती बांध

Q. पेरियार नदी ( केरल ) पर निम्नलिखित में से कोन सा बांध है

इडुक्की बांध

Q. सतलुज नदी ( हिमाचल प्रदेश ) पर निम्नलिखित में से कोन सा बांध है

भाखड़ा बांध

Q. व्यास नदी ( हिमाचल प्रदेश ) पर निम्नलिखित में से कोन सा बांध है

पोंग बांध