उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बहुत जल्द यूपी लेखपाल परीक्षा 2021 आयोजित करने जा रहा है। जो भी अभ्यर्थी UPSSSC लेखपाल भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहें है, उन्हें यूपी लेखपाल परीक्षा के पिछले वर्षों के Question Answer को जरूर देखना चाहिए
सामान्य ज्ञान
1. निम्न में से रबी की फसल कौन-सी है?
(a) मूंगफली (b) कपास (c) पटसन (d) चना (Ans : d)
2. ‘केंद्रीय चावल अनुसंधान संस्थान’ स्थित है–
(a) नई दिल्ली (b) कटक (c) पटना (d) भोपाल (Ans : b)
3. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी?
(a) 9 दिसंबर, 1946 ई. (b) 11 दिसंबर, 1946 ई. (c) 13 दिसंबर, 1946 ई. (d) 21 दिसंबर, 1946 ई. (Ans : a)
4. अलीगढ़ आंदोलन किसने चलाया था?
(a) आगा खां (b) मुहम्मद अली जिन्ना (c) अब्दुल लतीफ (d) सैयद अहमद खां (Ans : d)
5. विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल है–
(a) गोबी (b) सहारा (c) कालाहारी (d) थार (Ans : b)
6. उत्तर प्रदेश में कुंभ मेले का आयोजन किस स्थान पर होता है?
(a) वाराणसी (b) प्रयाग (c) हरिद्वार (d) ऋषिकेश (Ans : b)
7. लोहे में जंग लगने से बना पदार्थ है–
(a) फैरिक क्लोराइड (b) कैल्शियम क्लोराइड
(c) फैरिक एवं फैरस ऑक्साइड का मिश्रण (d) पोटैशियम क्लोराइड (Ans : c)
8. मानव शरीर में यूरिया की अधिकतम मात्रा किसमें पाई जाती है?
(a) रक्त (b) हृदय (c) मूत्र (d) पसीना (Ans : c)
9. केसर का सबसे अधिक उत्पादक राज्य है–
(a) हिमाचल प्रदेश (b) जम्मू-कश्मीर (c) उत्तर प्रदेश (d) केरल (Ans : b)
10. हमारे राष्ट्रगान में निम्न में से किसका उल्लेख किया गया है?
(a) हिंद महासागर (b) बंगाल की खाड़ी (c) अरब सागर (d) ये सभी (Ans : b)
11. विश्व के सर्वोच्च पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट पर पहुंचने वाला प्रथम व्यक्ति था–
(a) एडमंड हिलेरी (b) शेरपा जेनजिंग (c) फू-दोरजी (d) बछेंद्री पाल (Ans : a)
12. भारत में प्रथम खुला विश्वविद्यालय कहां खोला गया था?
(a) हैदराबाद (b) नई दिल्ली (c) वाराणसी (d) पटना (Ans : a)
13. स्त्रियों की ध्वनि पतली होती है, क्योंकि–
(a) स्त्रियों की ध्वनि का तारत्व अधिक होता है (b) स्त्रियों की ध्वनि का तारत्व कम होता है
(c) स्त्रियों की ध्वनि की तीव्रता अधिक होती है (d) स्त्रियों की ध्वनि की तीव्रता कम होती है (Ans : a)
14. ट्राइसेम (TRYSEM) कार्यक्रम निम्न में से किससे संबंधित है?
(a) स्वरोजगार हेतु शहरी युवकों से (b) स्वरोजगार हेतु ग्रमीण युवकों से
(c) रोजगार हेतु शहरी युवकों से (d) रोजगार हेतु ग्रामीण युवकों से (Ans : b)
15. सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा कब आता है?
(a) चंद्रग्रहण (b) सूर्यग्रहण (c) नक्षत्र परिवर्तन के समय (d) पूर्णिमा के दिन (Ans : b)
ग्रामीण जानकारी
16. ‘पूसा बोल्ड’ किस्म है–
(a) धान की (b) सरसो की (c) गेहूं की (d) अरहर की (Ans : b)
17. ‘नाबार्ड (NABARD), जो एक ग्रामीण विकास के लिए ऋण देता है, वह है एक–
(a) विभाग (b) बोर्ड (c) खण्ड (d) बैंक (Ans : d)
18. देश का प्रथम राज्य कृषि विद्यालय (SAUs) है–
(a) लुधियाना (b) पंतनगर (c) हिसार (d) जबलपुर (Ans : b)
19. भारत की प्रमुख खाद्यान्न फसल है–
(a) आलू (b) टमाटर (c) चावल (d) ज्वार (Ans : c)
20. सबसे अधिक प्रोटीन पाया जाता है–
(a) अरहर में (b) सोयाबीन में (c) गेहूं में (d) उर्द में (Ans : b)
21. देश का प्रथम कृषि विज्ञान केंद्र है–
(a) पंतनगर (b) कानपुर (c) लुधियाना (d) पुडुचेरी (Ans : d)
22. खरीफ ऋतु की फसलें हैं–
(a) चना, मटर, मसूर (b) ज्वार, बाजरा, ढैंचा (c) आलू, सरसों, फूलगोभी (d) उपर्युक्त में कोई नहीं (Ans : b)
23. धान के लिए सर्वाधिक उपजाऊ भूमि कौन-सी है?
(a) दोमट (b) बलुई (c) काली (d) जलोढ़ (Ans : a)
24. भूमि की पैमाइश (नाप) का कार्य कौन-सा विभाग करता है?
(a) शिक्षा विभाग (b) चिकित्सा विभाग (c) राजस्व विभाग (d) भू-प्रबन्ध विभाग (Ans : c)
25. भूमि का उपयोग करने के एवज में किसानों से वसूल किया जाने वाला टैक्स कौन-सा है?
(a) आयकर (b) विक्रय कर (c) लगान (d) उपकर (Ans : c)
26. जमाबन्दी तैयार की जाती है–
(a) आठ प्रतियों में (b) चार प्रतियों में (c) दो प्रतियों में (d) छ: प्रतियों में (Ans : c)
27. भूमि के विक्रय के समय मुद्रांक शुल्क लगाया जाता है–
(a) भूमि के आकार के आधार पर (b) भूमि की कीमत के आधार पर
(c) भूमि की किस्म के आधार पर (d) उपरोक्त में से कोई नहीं (Ans : d)
28. धरातल पर मापी नई क्षैतिज दूरियां, कोणों एवं ऊंचाइयों को मानचित्र पर प्रदर्शित करने की कला को क्या कहते हैं?
(a) मानचित्र कला (b) सर्वेक्षण कला (c) मानचित्रांकन (d) धरातल प्रदर्शन कला (Ans : b)
29. एक कृषि खेत के मापन की सर्वोत्तम विधि क्या होगी?
(a) जरीब द्वारा (b) प्लेन टेबल द्वारा
(c) प्रिज्मेटिक कम्पास द्वारा (d) थियोडोलाइट द्वारा (Ans : a)
30. ‘कुटीर ज्योति योजना’ से निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम संबंधित है?
(a) ग्रामीण बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाना (b) ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहन देना
(c) ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को विद्युत उपलब्ध कराना
(d) उपर्युक्त सभी (Ans : c)
सामान्य हिन्दी
31. ‘गांगेय’ किसके लिए प्रयुक्त होता है?
(a) भगीरथ (b) शिव (c) परीक्षित (d) भीष्म (Ans : d)
32. निम्न में कौन-सा शब्द शत्रु का समानार्थी है?
(a) आरति (b) अराति (c) आरती (d) आर्त्त (Ans : b)
33. ‘अंधा युग’ किसकी रचना है?
(a) गोपेश (b) धर्मवीर भारती (c) जयप्रकाश भारती (d) शैलेश मटियानी (Ans : b)
34. भारत-भारती रचना है–
(a) धर्मवीर भारती की (b) नरेंद्र मेहता की (c) मैथिलीशरण गुप्त की (d) गोपालशरण सिंह नेपाली (Ans : c)
35. ‘चिड़िया आकाश में उड़ रही है।’ इस वाक्य में ‘उड़ रही’ क्रिया किस प्रकार की है?
(a) अकर्मक (b) सकर्मक (c) समापिका (d) असमापिका (Ans : b)
36. निम्नलिखित में खड़ी बोली का प्रथम महाकाव्य कौन है?
(a) वैदेही वनवास (b) साकेत (c) प्रिय प्रवास (d) द्वापर (Ans : c)
37. ‘वह चलते-चलते रुक गया’ इस वाक्य में रेखांकित शब्द क्या है?
(a) अव्यय (b) सर्वनाम (c) क्रिया (d) क्रिया विशेषण (Ans : d)
38. सूर्योदय से कौन पक्षी प्रसन्न होता है?
(a) चक्रवाक (b) चकोर (c) चातक (d) कटक (Ans : a)
39. द्रवहु सो दशरथ ‘अजिर’ बिहारी में रेखांकित शब्द का क्या अर्थ है?
(a) बूढ़ा (b) अमर (c) आंगन (d) ज्वर रहित (Ans : c)
40. ‘भूंजी भांग न होना’ का अर्थ है–
(a) नशे में चूर होना (b) दरिद्र होना (c) होश में न रहना (d) भांग न मिलने से नशा ढूंढ़ना (Ans : b)
41. ‘तालू में जीभ न लगना’ का अर्थ है–
(a) भूख से तड़पना (b) प्यास से परेशान होना (c) चुप न रहना (d) स्वाद न मिलना (Ans : c)
42. निम्न में एक शब्द हाथी का पर्याय नहीं है, उस शब्द का चयन कीजिए–
(a) द्विज (b) द्विरद (c) तरणि (d) सिंधुर (Ans : c)
43. ‘घुड़दौड़’ शब्द किन दो पदों के योग से बना है?
(a) घोड़ा + दौड़ (b) घुड़ + दौड़ (c) घोड़ + दौड़ (d) इनमें से कोई नहीं (Ans : a)
44. निम्नलिखित में कौन ‘कंधा’ का समानार्थी है?
(a) अंश (b) अंशु (c) अश्रु (d) अस (Ans : d)
45. ‘मुझे’ किस प्रकार का सर्वनाम है?
(a) उत्तम (b) मध्यम पुरुष (c) अन्य पुरुष (d) इनमें से कोई नहीं (Ans : a)
सामान्य गणित
46. 30%, 50% का एक समतुल्य बट्टा ज्ञात कीजिए।
(a) 60% (b) 77% (c) 65% (d) 60% (Ans : c)
47. एक कमरे की लंबाई तथा चौड़ाई में 4 : 3 का अनुपात है यदि उसका क्षेत्रफल 1728 वर्ग मीटर हो तो कमरे की लंबाई क्या होगी?
(a) 48मी. (b) 40सेमी. (c) 45मी. (d) 60सेमी. (Ans : a)
48. 1/5 : 3 :: 7 : x तो x का मान होगा–
(a) 21 (b) 105 (c) 27 (d) 9 (Ans : b)
49. 3, 9, 12 का चतुर्थानुपाती होगा–
(a) 36 (b) 18 (c) 72 (d) 27 (Ans : a)
50. 1000 रुपये 8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिए।
(a) 166 रुपये (b) 116.40 रुपये (c) 156 रुपये (d) 156.40 रुपये (Ans : a)
51. 564001 का वर्गमूल क्या है?
(a) 701 (b) 731 (c) 751 (d) 781 (Ans : c)सामान्य गणित
52. यदि log3x+y=log 729 तो x का मान होगा–
(a) 1 (b) 2 (c) 3 (d) 4 (Ans : d)
53. श्रेणी 3, 9, 27 का पांचवां पद होगा–
(a) 81 (b) 243 (c) 324 (d) 729 (Ans : b)
54. एक आयत की भुजाएं 10 सेमी. और 12 सेमी. है। उसका क्षेत्रफल क्या होगा?
(a) 216 वर्ग सेमी. (b) 240 वर्ग सेमी. (c) 312 वर्ग सेमी. (d) 150 वर्ग सेमी. (Ans : *)
55. शब्द SUNDAY के सभी अक्षरों को लेकर कितने शब्द बनाए जा सकते हैं?
(a) 720 (b) 120 (c) 360 (d) 180 (Ans : a)
56. तीन क्रमागत प्राकृतिक संख्याओं का योग पूर्णतया विभाजित होगा–
(a) 3 (b) 4 (c) 5 (d) 8 (Ans : a)
57. दो क्रमागत सम संख्याओं के वर्गों का योग 20 है, तो संस्थाएं होंगी–
(a) 4,6 (b) 4,5 (c) 2,4 (d) 2,10 (Ans : c)
58. A, B तथा C मिलकर किसी काम को 6 दिन में करते हैं। A तथा B अकेले इसको क्रमश: 12 दिन में तथा 24 दिनों में कर सकते हैं। C अकेले इस काम को कर सकता है–
(a) 15 दिनों में (b) 18 दिनों में (c) 20 दिनों में (d) 24 दिनों में (Ans : d)
59. एक बेलन का वक्रपृष्ठ 1760 वर्ग सेमी. तथा ऊं. 10 सेमी. है। बेलन की परिधि होगी-
(a) 176 (b) 17.6 सेमी. (c) 88 सेमी. (d) इनमें से कोई नहीं (Ans : a)
60. (81)–(2)–(2) का मान होगा–
(a) –1 (b) 1/3 (c) 1/9 (d) 1 (Ans : c)