Q.1 ठीक एक ही समय पर दो रेलगाडीयां हैदराबाद और दिल्ली से क्रमश: 80 किमी/घं0 एवं 95 किमी/घं0 की चाल से रवाना होती है जब वे आपस में मिलती है तो एक रेलेगाडी की तुलना में 180 किमी अधिक चल चुकी होती है दिल्ली एवं हैदराबाद के बीच की दूरी बताये?
a) 1200 km
b) 2100 km
c) 1800km
d) 1100km
Q.2 एक रेलगाडी 10 से0 में एक खम्बे को तथा 12 से0 में 200 मी0 लम्बे प्ळेटफार्म को पार करती है तो उस रेलगाडी की लम्बाई क्या होगी
a) 200 m
b) 250 m
c) 500m
d) 1000m
Q.3गतिमान एक्सप्रेस 180 किमी/घण्टा की गति से चल रही है प्लेटफार्म पर खड़ी एक लड़की को पार करने में कितना समय लगा होगा? रेलगाड़ी की लम्बाई 250 मीटर है।
Q.4 राजू ने महसुस किया की एक ट्रैन उसे 12 सेकण्ड में पार कर गई। यदि ट्रैन 600 मीटर लम्बी थी तो ट्रैन की गति कितनी थी ?
Q.5 एक एक्सप्रेस रेलगाड़ी 400 मीटर लम्बी प्लेटफॉर्म को 10 सेकंड में तथा 1150 मीटर लम्बे ब्रिज को 25 सेकंड में पार कर लेती है, तो रेलगाड़ी की गति क्या है ?
Q.6 180 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 54 किमी/घण्टे की गति से प्लेटफॉर्म पर खड़े एक व्यक्ति को कितने समय में पार करेगी ?
Q.7 500 मीटर लम्बे प्लेटफार्म को एक 250 मीटर लम्बी ट्रैन कितने सेकण्ड में पार करेगी, यदि ट्रैन की गति 50 किमी/घण्टा हो ?
Q.8 एक ट्रेन एक प्लेटफार्म जिसकी लम्बाई 120 मीटर है उसे 10 सेकेण्ड में पार कर जाती है और प्लेटफार्म पर खड़े एक व्यक्ति को 65 सेकेण्ड में पार कर जाती है तो ट्रेन की चाल किमी./घंटा में बताओ?
(A). 90 किमी./घंटा
(B). 105 किमी./घंटा
(C). 108 किमी./घंटा
(D). 111 किमी./घंटा
Q.9 स्थान A से B की दूरी को एक कार 50 किमी./घंटा की गति से जाता है और 30 किमी./घंटा की गति से आता है तो कार का औसत चाल ज्ञात कीजिए ?
(A). 35 किमी./घंटा
(B). 37.5 किमी./घंटा
(C). 42.5 किमी./घंटा
(D). 45 किमी./घंटा
Q.10 एक रेलगाड़ी 55 किमी. प्रति घंटा की औसत गति से चलती है। यदि उसे 1045 किमी. की दूरी तय करनी है। तो वह इस पूरी को कितने समय में तय करेगी ?