1. शुक्ल का विलोम है:

(A) काला

(B) कृष्ण

(C) असित

(D) अमावस्या

2. सज्जन मृदुभाषी होते हैं इस वाक्य मे मृदु का विलोम शब्द बताइए।

(A) मधुर

(B) स्निग्ध

(C) कटु

(D) ललित

निर्देशः(3-4) निम्नलिखित शब्दों में अनेक शब्दों के लिए एक शब्द चुने।

3. निम्नलिखित वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द का चयन कीजिए

“निश्चित समयावधि में होने वाला आदेश”

(A) अधिदेश

(B) अध्यादेश

(C) अधोआदेश

(D) अध्यआदेश

4. ‘थोड़ा जानने वाला’ के लिए एक शब्द चुनिये: 

(A) अल्पज्ञ

(B) बहुज्ञ

(C) मूर्ख

(D) अज्ञ

निर्देश: (5-6) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए प्रत्येक चार विकल्पों में से असंगत (बेमेल) शब्द का चयन करें?

5.(A) पौराणिक

(B) पुरातन

(C) प्राचीन

(D) अर्वाचीन

6.(A) ब्रह्मा

(B) विष्णु

(C) सरस्वती

(D) महादेव

निर्देश: (7-8) नीचे के प्रश्नों में दिये गये वाक्यों के रिक्त स्थानों को भरने के लिए सही विकल्प चुनिए:

7. अतः नम्र ……… है कि मुझे एक सप्ताह का अवकाश दिया जाए।

(A) विनय

(B) आग्रह

(C) आवेदन

(D) निवेदन

8. भारत की ……… की रक्षा करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है।

(A) अन्विता

(B) सुस्मिता

(C) अस्मिता

(D) विस्मिता

 

Leave a Comment