1. निम्नलिखित में से किसकी मापक इकाई ‘थर्म’ है?
A. ऊर्जा
B. ऊष्मा
C. गति
D. विद्युत्
2. महात्मा गांधीजी को ‘अधनंगा फकीर’ किसने कहा ?
(A) हिटलर
(B) जिन्ना
(C) चर्चिल
(D) माउण्टबेटन
3. अरुणाचल प्रदेश स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 2 जनवरी
(B) 20 जनवरी
(C) 2 फरवरी
(D) 20 फरवरी
4. नंदा देवी पर्वत चोटी किस राज्य में स्थित है ?
(A) सिक्किम
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) उत्तराखण्ड
(D) अरुणाचल प्रदेश
5. भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कौन-सा है ?
(A) विशाखापट्ट्नम
(B) मुंबई
(C) पारादीप
(D) काण्डला
6. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की स्थापना कब हुई थी ?
(A) वर्ष 1962
(B) वर्ष 1965
(C) वर्ष 1969
(D) वर्ष 1972
7. विश्व में ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन का प्रथम मंत्रीवर्गीय सम्मेलन कहां हुआ था ?
(A) अमेरिका
(B) सिंगापुर
(C) फ्रांस
(D) स्विट्जरलैंड
8. रासायनिक रूप से “मिल्क ऑफ मैग्नीशिया” किसे कहा जाता है ?
(A) कैल्शियम कार्बोनेट
(B) मैग्निशियम हाइड्रक्साइड
(C) सोडियम हाइड्रोक्साइड
(D) मैग्नीशियम डाइऑक्साइड
9. ग्रीनलैंड किस देश का अभिन्न अंग है ?
(A) स्वीडन
(B) इंडोनेशिया
(C) डेनमार्क
(D) नार्वे
10. भारत में पहला कृषि विज्ञान केंद्र कहां स्थापित हुआ था ?
(A) चंडीगढ़
(B) पुदुचेरी
(C) लक्ष्यदीप
(D) नई दिल्ली
11. भारत में 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किस पंचवर्षीय योजना के दौरान हुआ था ?
(A) चतुर्थ
(B) तृतीय
(C) दूसरे
(D) पांचवी
12. किसी भी विधि के लिए सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श मांगने का अधिकार है ?
(A) राष्ट्रपति को
(B) प्रधानमंत्री को
(C) उपरोक्त दोनों को
(D) इनमें से किसी को भी नहीं
13. विश्व की सबसे ऊंचाई पर स्थित वेधशाला किस देश में स्थित है ?
(A) चीन
(B) नेपाल
(C) भारत
(D) रूस
14. काँटास किस देश के विदेशी हवाई सेवा का नाम है ?
(A) न्यूजीलैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) इजराइल
(D) अमेरिका
15. भारतीय जागृति का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) दयानंद सरस्वती
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) राजा राममोहन राय
16. ब्रिटेन के मार्गरेट थैचर को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) शांति महिला
(B) लौह महिला
(C) वीर महिला
(D) लडाकिन महिला
17. गिरनार पर्वत पर स्थित सुदर्शन झील का पूनरुद्धार किसने किया ?
(A) स्कंधगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) कुमारगुप्त
(D) चंद्रगुप्त
18. निम्नलिखित में कौन-सा नाटक कालिदास ने नहीं लिखा था ?
(A) मालविकाग्निमित्र
(B) अभिज्ञान शाकुन्तलम
(C) विक्रमोर्वशीयम्
(D) जानकी हरण
19. किस गुप्तकालीन शासक को ‘कविराज’ कहा गया ?
(A) श्रीगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त II
(C) समुद्रगुप्त
(D) स्कन्दगुप्त
20. बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
(A) उड़ीसा
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) मध्य प्रदेश
20/01/2022
1. A
2. C
3. D
4. C
5. B
6. D
7. D
8. B
9. D
10. C