1. उत्तर प्रदेश को पूर्व में किस नाम से जाना जाता था ?

  • (A) यूनाइटेड प्रोविन्स

  • (B) आर्य प्रदेश

  • (C) अवध प्रान्त

  • (D) उत्तरी प्रान्त

2. उत्तर प्रदेश में नागों का प्रधान केंद्र कौन सा था ?

  • (A) सारनाथ

  • (B) कौशाम्बी

  • (C) तक्षशिला

  • (D) मथुरा

3. उत्तर प्रदेश राज एक्ट पर गवर्नर जनरल द्वारा कब हस्ताक्षर किए गए ?

  • (A) 7 दिसंबर 1947
  • (B) 10 मार्च 1948
  • (C) 7 जनवरी 1947
  • (D) 19 दिसंबर 1948

 

4. उत्तर प्रदेश पंचायत राज संशोधन अधिनियम कब पारित किया गया ?

  • (A) 1992 में
  • (B) 1994 में
  • (C) 1995 में
  • (D) 1996 में

 

5. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद पर सबसे अधिक समय तक रहने वाले व्यक्ति का नाम बताइए ?

  • (A) गोविन्द बल्ल्भ पंत
  • (B) श्री नारायण दत्त तिवारी
  • (C) चौधरी चरण सिंह
  • (D) हेमवती नंदन बहुगुणा

 

6. उत्तर प्रदेश में सबसे अल्प समय तक कौन मुख्यमंत्री के पद पर रहे ?

  • (A) हेमवती नंदन बहुगुणा

  • (B) गोविन्द बल्लभ पंत

  • (C) त्रिभुवन नारायण सिंह

  • (D) इनमें से कोई नहीं

7. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का नाम बताइए ?

  • (A) राम नाईक

  • (B) श्री विश्वनाथ दास

  • (C) श्री के एम. मुंशी

  • (D) इनमें से कोई नहीं

8. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) संसद
  • (C) मुख्य न्यायाधीश
  • (D) राज्यपाल

 

9. उत्तर प्रदेश में राज्यपाल की नियुक्ति कौन है ?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) गृहमंत्री
  • (C) मुख्यमंत्री
  • (D) राष्ट्रपति

 

10. उत्तर प्रदेश में स्थानीय स्वायत्त शासन का ढांचा किस प्रकार का है ?

  • (A) एकस्तरीय
  • (B) चतुर्स्तरीय
  • (C) त्रिस्तरीय
  • (D) द्विस्तरीय

 

11. उत्तर प्रदेश में विधानसभा को भंग करने का अधिकार किसे है ?

  • (A) राज्यपाल को
  • (B) राष्ट्रपति को
  • (C) मुख्यमंत्री को
  • (D) किसी को नहीं

 

12. अशोक द्वार निर्मित भारत का राजचिन्ह ‘सिंह स्तम्भ ‘ उत्तर प्रदेश में कहाँ पर है ?

  • (A) इलाहबाद

  • (B) मथुरा

  • (C) अलीगढ़

  • (D) सारनाथ

13. गुप्तकाल में उत्तर प्रदेश के कौन-से नगर व्यवसाय शिक्षा व कला के प्रमुख केंद्र थे ?

  • (A) मथुरा

  • (B) कौशम्बी

  • (C) प्रयाग

  • (D) सभी

14. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कब हुआ ?

  • (A) 1877
  • (B) 1757
  • (C) 1885
  • (D) 1857

 

15. विश्व प्रसिद्ध ताजमहल उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है ?

  • (A) लखनऊ

  • (B) मेरठ

  • (C) आगरा

  • (D) बनारस

16. बौद्ध धर्म की वज्रयान शाखा का उदय उत्तर प्रदेश में कहाँ पर हुआ ?

  • (A) बुन्देलखण्ड

  • (B) सारनाथ

  • (C) इलाहबाद

  • (D) मथुरा

17. किस सन् में उत्तर प्रदेश का नाम संयुक्त प्रांत रखा गया ?

  • (A) 1937

  • (B) 1935

  • (C) 1856

  • (D) 1961

18. उत्तर प्रदेश में 1857 की क्रांति का आरम्भ सर्वप्रथम किस नगर से हुआ ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) मेरठ
  • (C) इलाहाबाद
  • (D) कानपुर

 

19. उत्तर प्रदेश भारतीय गणतन्त्र का एक पूर्ण राज्य किस सन् में बना ?

  • (A) 27 जनवरी 1950
  • (B) 26 जनवरी 1950
  • (C) 6 दिसंबर 1950
  • (D) 21 मार्च 1947

 

20. उत्तर प्रदेश के किसान आंदोलन का नेतृत्व किस नेता ने किया ?

  • (A) महात्मा गाँधी
  • (B) चौ. चरण सिंह
  • (C) सरदार बल्लभभाई पटेल
  • (D) पं. जवाहरलाल नेहरू

 

21. उत्तर प्रदेश में काकोरी षड्यंत्र कांड कब हुआ ?

  • (A) 9 जुलाई 1925

  • (B) 16 फरवरी 1925

  • (C) 15 अगस्त 1925

  • (D) 9 अगस्त 1925

22. उत्तर प्रदेश में चन्दवार का प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ था ?

  • (A) 1194 ई.

  • (B) 1205 ई.

  • (C) 1188 ई.

  • (D) 1199 ई.

23. उत्तर प्रदेश में खानवा का प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ था ?

  • (A) 1529 ई.
  • (B) 1554 ई.
  • (C) 1527 ई.
  • (D) 1524 ई.

 

24. उत्तर प्रदेश के आगरा नगर पर बाबर ने कब अधिकार किया ?

  • (A) 1529 ई.
  • (B) 1526 ई.
  • (C) 1530 ई.
  • (D) 1522 ई.

 

25. उत्तर प्रदेश में सामूगढ़ का प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ था ?

  • (A) 1605 ई.
  • (B) 1627 ई.
  • (C) 1658 ई.
  • (D) 1650 ई.

 

26. उत्तर प्रदेश में प्रसिद्ध बुलन्द दरवाजा कहा स्थित है ?

  • (A) फतेहपुर सिकरी
  • (B) लखनऊ
  • (C) जौनपुर
  • (D) आगरा

 

27. उत्तर प्रदेश में चौखंडी स्तूप कहाँ स्थित है ?

  • (A) इलाहाबाद

  • (B) गोरखपुर

  • (C) कौशम्बी

  • (D) सारनाथ

28. उत्तर प्रदेश में अयोध्या में स्थित शिलालेख किस काल का है ?

  • (A) मौर्यकाल

  • (B) गुप्तकाल

  • (C) शुंगकाल

  • (D) कुषाणकाल

29. उत्तर प्रदेश में मुगलकालीन लाल किला कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) कानपुर
  • (B) लखनऊ
  • (C) फतेहपुर सीकरी
  • (D) आगरा

 

30. उत्तर प्रदेश के मथुरा नगर में किस शासक का स्तम्भ लेख स्थित है ?

  • (A) कनिष्क

  • (B) समुद्रगुप्त

  • (C) अशोक

  • (D) बिन्दुसार

Leave a Comment