कनिष्ठ सहायक(Junior Assistant) 2016 Interview question answer 15/9/2021
प्र01 उत्तर प्रदेश में कुल कितनी रामसर साइट हैं
उत्तर-
उत्तर प्रदेश | 1. ऊपरी गंगा नदी
2. नवाबगंज पक्षी अभयारण्य 3. साण्डी पक्षी अभयारण्य 4. समसपुर पक्षी अभयारण्य 5. समन पक्षी अभयारण्य 6. पार्वती-अरगा अभयारण्य 7. सरसई नावर झील 8. सुर सरोवर या कीथम झील |
2005
2019 2019 2019 2019 2019 2019 2020 |
प्र02 सबसे पहली रामसर साइट कौन सी हैं
उत्तर –वर्तमान में भारत में 46 रामसर साइट्स हैं।
अक्टूबर 1981 में भारत के दो स्थलों को सबसे पहले रामसर स्थल घोषित किया गया था। – ओड़िशा में स्थित चिलिका झील और राजस्थान में स्थित केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान।
प्र03 बैंक क्या होता है
उत्तरः-एक बैंक एक वित्तीय संस्थान है जिसे जमा प्राप्त करने और ऋण प्रदान करने का लाइसेंस मिला है। इसके अलावा, एक बैंक सुरक्षित जमा, मुद्रा विनिमय, जैसे कई अन्य वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए भी जाना जाता है।.
प्र04 रिपो रेट और रिवर्स रिपो रेट क्या होता है वर्तमान में कितना है
उत्तरः- रेपो रेट
रेपो रेट वह दर होती है जिस पर बैंकों को आरबीआई कर्ज देता है. बैंक इस कर्ज से ग्राहकों को ऋण देते हैं. रेपो रेट कम होने से मतलब है कि बैंक से मिलने वाले कई तरह के कर्ज सस्ते हो जाएंगे. जैसे कि होम लोन, व्हीकल लोन वगैरह. वर्तमान में रेपो रेट 4 हैं
रिवर्स रेपो रेट
जैसा इसके नाम से ही साफ है, यह रेपो रेट से उलट होता है. यह वह दर होती है जिस पर बैंकों को उनकी ओर से आरबीआई में जमा धन पर ब्याज मिलता है. रिवर्स रेपो रेट बाजारों में नकदी की तरलता को नियंत्रित करने में काम आती है. बाजार में जब भी बहुत ज्यादा नकदी दिखाई देती है, आरबीआई रिवर्स रेपो रेट बढ़ा देता है, ताकि बैंक ज्यादा ब्याज कमाने के लिए अपनी रकमे उसके पास जमा करा दे.वर्तमान में रिवर्स रेपो रेट-3.5%हैं
प्र05 बैंकिंग लोकपाल कौन है?
उत्तर बैंकिग लोकपाल भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा नियुक्त वह व्यति है जो बैंकिंग सेवाओं में कतिपय कमियों के संबंध में ग्राहकों की शिकायतों का समाधान करता है
प्र06 ताजमहल को किन किन रिकार्ड में शामिल किया गया है
उत्तरः-2007 में नए सात अजूबों में ताजमहल ने अपनी जगह बनाई.ताजमहल को 1 9 83 में यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल के रूप में नामित किया गया था, ताजमहल को भारत की इस्लामी कला का रत्न भी घोषित किया गया है।
प्र07 केन्द्रीय सरकार की 3 योजना बताइयें
उत्तरः- प्रधान मंत्री द्वारा आरंभ की गई योजनाओं से जुडी सूची इस प्रकार है :
- प्रधानमंत्री रोजगार योजना
- प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना
- रोजगार प्रोत्साहन योजना
- आयुष्मान सहकार योजना
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
- सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना
- पीएम कृषि सिंचाई योजना
- स्वनिधि योजना
- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- अटल पेंशन योजना
- मत्स्य सम्पदा योजना
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
- ऑपरेशन ग्रीन योजना
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
- नेशनल एजुकेशन पालिसी योजना
- प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना
- किसान सम्मान निधि योजना
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
- उज्ज्वला योजना
- प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना
- आवास योजना लिस्ट
- प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना
- प्रधानमंत्री रोज़गार योजना
- आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- अन्त्योदय अन्न योजना
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- गर्भावस्था सहायता योजना
- प्रधानमंत्री कुसुम योजना
- जीवन ज्योति बीमा योजना
- पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
प्र08 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्व में क्या थे और कौन से नंबर के प्रधानमंत्री थे
उत्तरः- वर्ष 2014) : नरेन्द्र मोदी के देश के 15 वें प्रधानमंत्री बने। अकेली भाजपा को इस चुनाव में 282 सीटें हासिल हुई हैं। गुजरात (वर्ष 2014) : लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत के बाद मोदी ने गुजरात
के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और राज्य की कमान आनंदी बेन पटेल के हाथों सौंपी, जो राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं।